प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले के बलंगी थाना क्षेत्र में घर के प्रताड़ना से तंग आकर स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

Share this

 

अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के बलंगी थाना क्षेत्र का मामला है, जहां पर एक स्कूली छात्रा ने अपने पढ़ाई लिखाई का खर्चा घर से नहीं मिलने पर तथा मजदूरी कर पढ़ाई करने की प्रताड़ना एवं उलाहना से तंग आकर खुदकुशी कर काल के गाल में समा गई है |

स्कूली छात्रा के मृत्यु की घटना के जानकारी मिलने पर बलंगी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूछा ताछ कि तथा उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के निर्देश पर कार्यवाही शुरू किया, जिसमें पता चला कि मृत्यु के पूर्व मृतिका ने अपनी सहेलियों से चर्चा की थी की, मामी प्रेम कुमारी द्वारा किताब,कॉपी एवं कपड़ा के लिए रुपए नहीं देने और स्कूल में पढ़ने करने से मना कर रहे थे सारः ही पढ़ाई करने का खर्च मजदूरी कर पूरा करने कक कहा जा रहा था मृतिका को शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना करती रहती थी, जिससे तंग आकर स्वयं घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, बलंगी पुलिस ने इस मामले में आरोपिया प्रेम कुमारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/ 2022 धारा 306 भारतीय दंड विधि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ, सहायक उपनिरीक्षक सत्यदेव सांडेल, प्रधान आरक्षक गौतम मरकाम, अनिल पटेल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अरविंद सिंह, रोशन कुमार बिसेन, सलीम, देव चंद्र सिंह, महिला आरक्षक हीरामणि उमराव,तथा चौकी बलंगी के पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *