प्रांतीय वॉच

खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान जम कर थिरके, कवासी लखमा

Share this

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma)का दिलचस्प अंदाज (interesting idea)देखने को मिला। हाल ही में वह राजनांदगांव (Rajnandgaon)जिले के खैरागढ़ में चुनाव प्रचार (Election campaign in Khairagarh)के सिलसिले में पहुंचे थे। यहां मौका पाकर मंत्री जी डांस करने लगे। यह देखने वाले भी हैरान रह गए और मंत्री जी को दिल खोलकर यू डांस करता देख और लोगों ने भी तालियां बजाकर(with applause) उनका स्वागत किया ।

मंत्री कवासी लखमा के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मंत्री कवासी लखमा खैरागढ़ के गंडई इलाके में जब चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो यहां कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए, लोक कलाकारों का एक दल लोगों को मनोरंजन कर रहा था। इसमें डांस कर रही लड़कियों को देखकर मंत्री खुद बीच में जा पहुंचे और उसके बाद अपने अंदाज में डांस करने लगे। कलाकारों को छोड़कर सभी का ध्यान कवासी लखमा पर ही गया।

राहुल गांधी को भी नचवा चुके हैं लखमा

पिछले विधानसभा चुनावों के वक्त जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए थे तो बस्तर के कलाकारों के साथ राहुल गांधी ने भी डांस किया था। लखमा खुद राहुल गांधी के साथ ढोलक बजाकर डांस कर रहे थे, अक्सर कई मौकों पर कवासी लखमा इसी अंदाज की वजह से पसंद किए जाते हैं।

मंत्री कवासी लखमा का दावा खैरागढ़ में जीतेगी कांग्रेस

खैरागढ़ में 12 अप्रैल को उपचुनाव की वोटिंग होनी है। इसे लेकर मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया कि कांग्रेस खैरागढ़ का चुनाव जीतने जा रही है। लखमा ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस ने उपचुनाव जीते हैं, इस चुनाव में भी कांग्रेस अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश में काफी अच्छा काम कर रही है और यही वजह है कि लोग कांग्रेस पर ही भरोसा जताएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *