प्रांतीय वॉच

चैत्र नवरात्र के पहले दिन लगी भक्तों की भीड़

Share this

दंतेवाड़ा। चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है। नवरात्र के पहले दिन बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दो साल के बाद यह पहला मौका है जब बिना कुछ पाबंदियों के भक्त आसानी से मां दंतेश्वरी के दर्शन कर रहे हैं।

नवरात्र के पहले दिन केवल दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा से भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर के पुजारी विजेंद्र जिया ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों में दर्शनार्थियों और मंदिर की व्यवस्था संभालने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। कोविड की वजह से लोग धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पा रहे थे। लेकिन, इस साल चैत्र नवरात्र पर भक्तों की आस्था का ख्याल रखते हुए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई है।

PM के नाम की कटी ज्योत जलाने रसीद

पुजारी विजेंद्र जिया ने बताया कि मां दंतेश्वरी के मंदिर में इस चैत्र नवरात्र 5051 मनोकामना ज्योत जलाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ज्योत जलाने की रसीद भी कटी है। साथ ही छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर और अन्य जिलों से भी भक्तों ने मनोकामना ज्योत जलवाई है। इधर मंदिर पहुंचे भक्तों ने कहा कि मां दंतेश्वरी के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और आस्था है मां सबकी मुराद पूरी करती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *