स्वास्थ्य संयोजक की हड़ताल खत्म माननीय मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन को वापस लेने का लिया गया फैसला –6 मांगो पर बनी सहमती पे ग्रेड व पदनाम
इमरान दल्लीराजहरा
ब्लाक अध्यक्षा एम के अली ने बताया की हमारे डौण्डी ब्लाक के समस्त हड़ताली कर्मचारी साथी आज शुक्रवार को ब्लॉक मैडिकल ऑफीसर कार्यालय मे जोइनिंग देंगे।सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को फिर से सभी कर्मचारी जन जन तक पहूचाने के कार्य मे लग जायेंगे।। इस अवसर मे रवि कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार,मुकेश,मन्डावी सर,कुरपाल सर,बरेठीया सर,के ठाकुर,आर ठाकुर ,भुआर्या,,सोनवानी सर,लारेन सर, मार्गे सर,सोनबरसा सर,,धर्मेन्द्र आदी हड़ताल मे उपस्थित रहे।।