प्रांतीय वॉच

साधना भारती के विनम्र अनुरोध पर छत्तीसगढ़ सीएम ने की “रानी अवंतीबाई लोधी महिला सशक्तिकरण पुरुष्कार” की घोषणा

Share this

खैरागढ़ से पिछड़े वर्ग की एक लोधी महिला पहली बार बनेगी छत्तीसगढ़ की विधायक-साधना भारती

नवागढ़
संजय महिलांग
====================
राज्य सरकारें सामूहिक विवाह समारोहों में शादी करने वाले नव दंपत्तियों को उनकी शैक्षिक योग्यता और हुनर के आधार पर व्यवसायिक उपकरण देने की पहल करें-साधना भारती

लोधी समाज नवागढ़/मारो सर्किल,जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ द्वारा संबलपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी मौजूद रहे।माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में बलिदान दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वशान्ति मानव एकता मिशन की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी के प्रथम आन्दोलन की प्रथम प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के नाम पर छत्तीसगढ़ में किसी एक जनहितैषी योजना या पुरुषकार का नाम रखा जाना चाहिए।बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी का विनम्र अनुरोध स्वीकार करते हुए प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस एक नवंबर पर “रानी अवंती बाई लोधी महिला सशक्तिकरण पुरुष्कार” देने की घोषणा की।

बलिदान दिवस समारोह के अध्यक्षीय संबोधन में विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में दहेज प्रथा एक अभिशाप है,कई दहेज के दानव आज कल भी बहू बेटियों को जिंदा जला देते हैं,बिना दान दहेज के सामूहिक विवाह समारोहों को बड़ावा देने के लिए देश के समृद्धशाली लोगों सहित सांसदों,विधायकों,मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भी अपने बेटे बेटियों की शादियां सामूहिक विवाह समारोहों में करने की पहल करनी चाहिए।छत्तीसगढ़ तो ऐसा पहला राज्य है जो सामूहिक विवाह समारोहों में सबसे अधिक शादियां कराने का वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित कर चुका है,बिना दान दहेज के सामूहिक विवाह समारोहों को बड़ावा देने के लिए अधिकतर राज्य सरकारें “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” या “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” के अंतर्गत अनुदान राशि देती हैं।सामूहिक विवाह समारोहों में शादी करने वाले नव दंपतियों को राज्य सरकारों की तरफ से हजारों रुपयों के चैक और ड्राफ्ट दिए जाते हैं।आपकी बेटी साधना भारती का मानना है कि सामूहिक विवाह समारोहों में शादी करने वाले नव विवाहित जोड़ों को हजारों रुपयों के चैक और ड्राफ्ट का अनुदान देने की बजाय राज्य सरकारें भविष्य में उनकी शैक्षिक योग्यता और हुनर के आधार पर उनको व्यवसायिक उपकरण देने की पहल करें,उन्हें रोजगार के साधन देने की पहल करें।अगर संभव हो तो बिना दान दहेज के सामूहिक विवाह समारोहों में शादी करने वाले नव विवाहित जोड़ों को उनकी शैक्षिक योग्यता और हुनर के आधार पर सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने का राज्य सरकारें कानून बनाएं।

मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में सामाजिक,आध्यात्मिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं विश्वशान्ति की सशक्त संदेशवाहक और कांग्रेस की सबसे कम उम्र की प्रथम राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने कहा कि आजादी से आज तक कोई भी पिछड़े वर्ग की लोधी महिला छत्तीसगढ़ में विधायक नहीं बनी है,छत्तीसगढ के महायशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने लोधी समाज की एक प्रतिभाशाली महिला  यशोदा वर्मा जी को खैरागढ़ विधान सभा के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।एक पिछड़े वर्ग की लोधी महिला को छत्तीसगढ़ में पहली बार विधायक बनने का अवसर प्रदान किया है,अगर लोधी समाज को छत्तीसगढ़ में अपनी प्रथम महिला विधायक बनानी है तो खैरागढ़ के लोधी समाज को एकतरफा मतदान करते हुए श्रीमती यशोदा वर्मा जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लेना ही होगा।अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म अनुयायी लोधी लोधा लोध राजपूत एकता मिशन की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने कहा कि लोधी समाज एक स्वाभिमानी समाज है,लोधी समाज किसी भी राजनैतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है,भविष्य में लोधी समाज के हम लोग उस पार्टी का साथ देने का काम करेंगे जो पार्टी हमें हमारी आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने का काम करेगी,जो हमें नेतृत्व देने का काम करेगी,जो हमारे दुख दर्द में साथ देने का काम करेगी,जो हमारी बहिन बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बड़ाने का काम करेगी

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग न्याय जन जागरण अभियान की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की प्रथम फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने कहा कि जब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक बरगी डेम बनाया,तब मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जल परियोजना का नाम अमरशहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना रखवाया और कांग्रेस ने ही अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी का सर्व प्रथम 60 पैसे मूल्य का डाक टिकट भी जारी कराया।कांग्रेस ने ही लोधी समाज की बेटी साधना भारती को कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया।बतौर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आपकी बेटी साधना भारती ने पिछले दिनों कई नेशनल न्यूज चैनलों पर गौरक्षक लोधी डाली दमाहे जी की जघन्य हत्या का मामला उठाया था,जिन्हे विश्व हिन्दू परिषद के गौ तस्कर गुंडों ने मध्य प्रदेश के बालाघाट में मार गिराया था,मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज तक हत्या के आरोपियों के खिलाफ कोई न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं की है।उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों के दौरान बुलंदशहर के डिबाई में एक लोधी बच्ची का गैंग रैप करके गौडसेवादी गुंडों ने उसे बेमौत मार दिया और तो और योगी पुलिस ने हिन्दू संस्कारों के विरुद्ध जाकर रात में ही लोधी बच्ची के शव को जलवा दिया।बीजेपी के बड़े नेता हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह जी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चुनाव प्रचार करने बुलंदशहर तो गए,मगर लोधी बच्ची के पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे।जब आपकी बेटी साधना भारती ने प्रियंका गांधी जी के संज्ञान में लोधी परिवार की पीड़ा को पहुंचाया,तो पीड़ित लोधी परिवार के घर पहुंचकर आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने उनको ढांढस बंधाया।मगर भाजपा की योगी सरकार ने आज तक पीड़ित लोधी परिवार को न्याय नहीं दिलाया।विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने समारोह में उपस्थित हजारों लोधी बंधुओं से दोनों हाथ खड़े करवाकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का और किसी भी चुनाव में समाज के सक्षम समाजसेवी और ईमानदार प्रतियाशियों को विजयी बनाने का संकल्प भी कराया।बलिदान दिवस समारोह में बतौर अति विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और नवागढ़ के विधायक  गुरुदयाल सिंह बंजारे भी उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *