देश दुनिया वॉच

NEET EXAM 2022 : 17 जुलाई को होगी नीट-यूजी परीक्षा, 2 अप्रैल से रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां मिलेगा नोटिफिकेशन

Share this

अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET 2022 Examination) परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को होगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 31 मार्च यानी आज किसी भी वक्त नीट-यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन(notification ) जारी कर सकता है।

आपको बता दे कि यूजी नीट परीक्षा (NEET-UG 2022) एक ही दिन आयोजित होगी और यह पेन-पेपर (pen -paper )आधारित होगी।  इनमें अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू शामिल हैं, जो पूरे भारत में उपलब्ध होगी। इनके अलावा, संबंधित क्षेत्रीय सेंटरों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयु सिमा (age limit )

31 दिसंबर, 2022 तक 17 साल की आयु पूरी करने वाले या पूर्ण करने वाले सभी छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। साल 2021 में 16,14,777 उम्‍मीदवारों ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 95.6 फीसदी छात्र परीक्षा के लिए उपस्‍थ‍ित हुए। इनमें से कुल 8,70,074 यानी 56.4 फीसदी छात्र परीक्षा में क्‍वालिफाई(qualify ) हुए।

यहाँ मिलेगा नोटिफिकेशन (notification )

NEET 2022 परीक्षा तिथि और कार्यक्रम के साथ आधिकारिक नोटिस NTA द्वारा nta.ac.in पर आज जारी किए जाने की संभावना है। इच्‍छुक छात्र 7 मई तक यूजी-नीट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन(registration ) कर पाएंगे। इसके बाद पांच दिनों के लिए करेक्‍शन विंडो खोली जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *