रायपुर वॉच

शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में होगा मानसिक स्वास्थ्य इकाई का संचालन…प्रत्येक शुक्रवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी

Share this

 

रायपुर। प्रदेश के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालयों रायपुर एवं बिलासपुर में विशेष मानसिक स्वास्थ्य इकाई का संचालन 1 अप्रैल 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक रूप से भी सेहतमंद रहना जरूरी है। जिस तरह शारीरिक रोग हमारे लिये हानिकारक हो सकते हैं उसी तरह मानसिक रोग भी हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। पिछले कुछ सालों में मनोरोगियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। चिड़चिड़ापन, तनाव, चिंता, भय, अपर्याप्त निद्रा, निराश व अशांत मन तथा हमेशा असहाय महसूस करने की प्रवृत्ति मानसिक परेशानियों के लक्षण हैं। इन लक्षणों की समय पर पहचान और इलाज जरूरी है ।

आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. विजय साहू ने बताया कि मानसिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को आयुर्वेद के माध्यम से उपयुक्त उपचार एवं स्वस्थ जीवन शैली सम्बंधित मार्गदर्शन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर एवं बिलासपुर में 1 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को विशेष ओपीडी संचालित कर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जाँचकर उपचार प्रदान किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार इन मरीजों को पंचकर्म सेवाएँ भी प्रदान की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *