अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डवरा- कोचलि में नवीन तहसील का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुवल माध्यम से किया |
नवीन तहसील का उद्घाटन अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक,बलरामपुर तहसीलदार भागीरथी खांडे तथा डवरा- कोचली नवीन तहसील के प्रभारी तहसीलदार संगीता साय के साथ ग्राम वासी उपस्थित थे |
डवरा- कोचलि नवीन तहसील अंतर्गत कुल 30 ग्राम पंचायत तथा कुल 48 ग्राम लाभान्वित होंगे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा डवरा- कोचली में बहुप्रतिक्षित मांग नवीन तहसील का पूरा होने पर ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है |
फोटो संलग्न