Raipur Breaking : पंडरी थाना परिसर (Pandri Police Station Complex)में खड़ी जब्त गाड़ियों (seized vehicles)में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की यहां खड़ी करीब दर्जनभर (about a dozen)से अधिक गाड़ियों (trains)में ये आग लगी है। आनन फानन (In a hurry)में फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team)को इसकी सुचना दी गयी, जिसके बाद दमकल वाहनों (fire engines)के मदद से आग पर काबू भी पा लिया गया है।
बता दें कि राजधानी के पंडरी थाना परिसर में खड़ी जब्त वाहनों में ये आग लगी थी। फिलहाल ये आग कैसे लगी थी इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में थाने परिसर में खड़ी करीब दर्जनभर गाडियां जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।