प्रांतीय वॉच

36 साल की शांति के दोनों हाथ न होते हुए भी पैरों से लिख दिया पूरा पर्चा

Share this

बागबाहरा : प्रदेशभर(statewide) में बुधवार(Wednesday) को प्रौढ़ शिक्षा आंकलन (adult education assessment)के लिए परीक्षा ली गई। प्रदेश के हर जिले में परीक्षा केंद्र (exam center)बनाए गए, लेकिन महासमुंद में बागबाहरा (Bagbahra in Mahasamund)के एक परीक्षा केंद्र में दोनों हाथों से विकलांग 36 साल की शांति ठाकुर(Shanti Thakur) ने पढ़ाई के लिए ऐसा जज्बा दिखाया कि जिसने भी देखा-सुना, तारीफ के बिना नहीं रह सका।

महासमुंद में हालांकि 816 प्रौढ़ लोगों ने परीक्षा दी, लेकिन बागबाहरा का दैहानीभाठा परीक्षा केंद्र केवल शांति की वजह से पूरे जिले में चर्चा में रहा। जमीन पर बैठकर शांति ने दाहिने पैर से ही तीन घंटे में पर्चा पूरा कर लिया।

यह परीक्षा पढ़ना-लिखना अभियान के तहत ली जाती है। बागबाहरा के दैहानभाठा की रहने वाली शांति गृहणी हैं। खाना बनाने से लेकर मोबाइल चलाने तक का काम पैरों से ही करतीं हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *