प्रांतीय वॉच

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए दिग्गज मंत्री सांसद विधायक कार्यकर्ता गण

Share this

 

गंडई :- विधान सभा उपचुनाव मंगलवार को गंडई के अग्रसेन भवन में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुवा। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य पार्टी के आला नेता पहुँचे।सभी ने बारी बारी से कार्यकर्ताओ को संबोधित किया, सभी का यही मानना था, की खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत आगामी 2023 में सत्ता पलट का रास्ता बनेगा।पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ में अच्छा उत्साह देखने को मिला,कार्यक्रम के दौरान नेताओ ने भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल की तुलना करते हुए भूपेश सरकार पर निशाना साधा

सांसद संतोष पांडे ने कहा

वन मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र में पूरे जंगल साफ हो गया है, पेड़ के जगह सिर्फ ठूठ बचे है, वही गंडई को खैरागढ़ की गौरसा की संज्ञा दी गई है, साथ ही इस चुनाव को आगामी 2023 के लिए जनादेश कहा है, वही राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सभी जगह जिसमे स्कूल कालेज, महानदी भवन आदि जगहों के नाम बदलने का काम भूपेश सरकार कर रही है,

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा

जशपुर क्षेत्र में एक कहावत चरितार्थ हो रहा है कि छ ग में ऐसे सगा नही, जिसे भुपेश बघेल ने ठगा नही का नारा देते हुए चुटकी ली,वही 11 लाख गरीब परिवारों का आवास लेप्स हो जाने की बात कही,
,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
पवन साय,मोती लाल साहू
कोमल राजपूत,दिनेश गांधी, संजय श्रीवास्तव सचिन बघेल,अशोक साहू,मधुसूदन यादव,चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी,शिवरतन शर्मा सांसद संतोष पांडेय,
कोमल जंघेल, खम्मन ताम्रकार विक्रांत सिंह टेकन देवांगन,अश्वनी ताम्रकार,संजय अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,राकेश ठाकुर,राकेश जयसवाल,डब्बू मेहता,लुकेश्वरी श्रवण जंघेल,प्रिया,तिवारी,उमाचौबे,विक्की अग्रवाल,जीवन दास रात्रे दूजे वर्मा भीकू हिरवानी ,निर्मला टुममन साहू,यतीश कुंजाम,भूपेंद्र पटेल,सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *