देश दुनिया वॉच

चार अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी फिजिकल सुनवाई

Share this

कोरोना संक्रमण corona virus  के मामलों में कमी के साथ ही देश भर में जनजीवन सामान्य होने लगा है। इस क्रम में अब सुप्रीम कोर्ट supreme court  को भी खोलने का फैसला ले लिया गया है। सोमवार, 4 अप्रैल से कोर्ट में फिजिकल सुनवाई physical hearing  की जाएगी।  चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) ने बुधवार को बताया कि वकीलों के विशेष आग्रह पर सोमवार और शुक्रवार को उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिंक उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट supreme court  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह vikas singh  ने चीफ जस्टिस chief justice  के इस फैसले का स्वागत किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *