
(दुर्ग ब्यूरो ) | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट दुर्ग छोटी में दिनांक 30 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री जगतगुरु रुद्र कुमार के साथ श्रीमती सरस्वती रात्रि अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा व हीरा वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा , जगदीश मारकंडे मंत्री प्रतिनिधि अहिवारा का आगमन हुआ | तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य एवं विस्तार विभाग प्रभारी द्वारा श्रीफल भेंट कर स्वागत किया |

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने डाइट परिसर का निरीक्षण करते हुए मान्यता संबंधित व अधोसंरचना विकास के संदर्भ में संस्था के प्राचार्य सुश्री शिशिरकना भट्टाचार्य एवं विस्तार विभाग प्रभारी सत्येंद्र शर्मा से विस्तारपूर्वक चर्चा किए | मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने इस संस्था के अस्तित्व को जिले के स्रोत शिक्षा केंद्र के रूप में संज्ञान लेते हुए इस परिषद के उन्नयन और विस्तार के विषय में चर्चा की |

उन्होंने यहां व्यवसायिक कोर्सेज को चलाने तथा इसे इंटीग्रेटेड शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स के लिए मान्यता दिए जाने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और इस पर आगे की कार्यवाही करने के विषय में अस्वस्थ किया | अधोसंरचना एवं विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं के बारे में भी उन्होंने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की पहल की मंत्री गुरु रुद्र कुमार के इस सकारात्मक पहल से क्षेत्रीय प्रतिनिधि मंडल एवं डाइट के सभी सदस्य बहुत उत्साहित हुए तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को एक उत्कृष्ट संसाधन केंद्र की तरह विकसित करने की दिशा में कृत संकल्प हुआ | आशा है इससे डाइट दुर्ग की समय समस्याएं बहुत हद तक सुलझ सकेगी |
