00 दो वर्ष बाद भव्य आयोजन 2 अप्रैल से
दंतेवाड़ा। जिले में चैत्र नवरात्र का पर्व विगत 02 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण नवरात्र में किसी प्रकार के आयोजन नही किए जा रहे थे। अब स्थिति सामान्य होने के बाद यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र 2 से 10 अप्रैल मनाया जाएगा जिसमें जागरण, माता के भजन, हवन व भंडारे सहित कई अन्य आयोजन किये जायेंगे। इस बार शक्ति पीठ मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि पर रोजाना शाम को मंदिर परिसर मेंडका डोबरा मैदान में विभिन्न दिवसों पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर पहली बार सशुल्क वीआईपी दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। बस्तर संभाग का यह पहला मंदिर होगा, जहां वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क की व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर शुरू की जा रही है। यह शुल्क प्रति परिवार अधिकतम 04 सदस्यों के लिए एक हजार रुपए तय किया गया है। इसके लिए टेंपल कमेटी के दफ्तर से शुल्क की पर्ची कटवानी होगी
आयोजन के लिए गठित सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्र पर 5 अप्रैल को सक्षम के बच्चों द्वारा कार्यक्रम एवं ग्रामीण नर्तक दलों की लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को चिन्हारी ग्राम सुरेगांव जिला बालोद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 7 अप्रैल को मुंबई के मां भगवती देवी भजन टीम की सिंगर ईशरत जहां की अगुवाई में जगराता, 08 अप्रैल को स्थानीय दंतेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप, 09 अप्रैल रास परब जगदलपुर की प्रस्तुति होगी। विभिन्न दिवसों पर ये विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं।
महंगाई का असर ज्योति कलश के शुल्क में भी पड़ा है, खाद्य तेल व घी में बीते दो वर्ष में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष तेल ज्योति कलश के लिए 1100 रुपए व घी ज्योति कलश के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन भुगतान के जरिए शुल्क अदा कर रसीद कटवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।