तापस सन्याल भिलाई। कॉलेज का ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होने परभिलाई शहर के युवा विधायकदेवेंद्र यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीउन्होंने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भी आभार व्यक्त कियाकि उन्होंनेछात्र-छात्राओं की बातों को ध्यान में रखकर इस वर्ष ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था करवाईभिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव कहते हैं कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदेव छात्र एवं छात्राओं केसुनते रहे हैंएवंउनके बातों को कभी नहीं काटते कहे कि सभी यूनिवर्सिटी से भी यही डिमांड आ रहा था कि ऑनलाइन परीक्षा हो
कॉलेज का ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होने परभिलाई शहर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
