(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा:- साहू समाज की कुल देवी भक्तिन माता कर्मा की जयंती तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा व मन्दिर समिति सोमनाथ धाम में बड़े धूम धाम व उल्लास पूर्वक मनाई गई।माँ कर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और समाज की बेटी कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डाल सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इंसानियत की भावना से लोगो की सेवा की जिसके लिए उन्हें सम्मानित की गईं।सत्यवती ने कहा कि आज मुझे इतना गर्वन्वित हो रहा है कि मेरे पापा और समाज के लोग मेरे साथ है। इसीतरह डॉक्टर लष्मन को भी सम्मानित की गई। उमेश साहू समाज सेवी ने 41000 रुपये की मन्दिर में समर्पण किये हैं।उनका भी तिलक लगाकर स्वागत की गई। एक जोड़ा आदर्श विवाह में वर वधु को जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू ,उपाध्यक्ष महिला उमेश्वरी साहू, तहसील अध्यक्ष, सचिव मनीराम, सहसचिव डगेश्वर साहू,कोषाध्यक्ष शिव साहू, किरना परिछेत्र अध्यक्ष पवन साहू, रामलाल साहू जोटा, तुलाराम साहू मन्दिर समिति , जगदीश साहू, बलदाऊ साहू लखना, लीलाधर, वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छग, महेन्द्रा साहू समाज सेवक, रामेश्वर साहू , मोहन साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बडेरा अध्यक्ष दुष्यंत साहू ,महिला उपाध्यक्ष ओ मीन साहू, गज्जू साहू, किशोर साहू, तिलोचन साहू, भगबली साहू, भरत साहू, हरि चन्द साहू, परमेश्वर साहू, आदि सामाजिक बन्धुओं ने वैवाहिक जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान की है। सभी के लिए माता कर्मा की प्रसाद के रूप में भण्डारे की व्यवस्था की गई थी।
सोमनाथ में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती मनाई गई “समाज की बेटी सत्यवती सम्मानित हुई”
