तापस सन्याल/ दुर्ग: 29 नगर पालिक निगम प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नक्शे कदम पर प्रत्येक नगर निगम के महापौर अग्रसर हो रहे हैं इसी और दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी गोबर से बने सूटकेस लेकर सभागार की ओर बढ़ हैं/गोबर की महत्ता अब और ज्यादा क्षेत्रों में उपयोगिता के रूप में साबित करने के लिए मान्य रूप में स्वीकार्य किया जा रहा है। बीते दिनों राज्य बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी गोबर से तैयार सूटकेस में लेकर पहुंचे थे और आज दुर्ग नगर निगम का बजट महापौर धीरज बाकलीवाल भी गोबर से बने हुए सूटकेस लेकर सदन पहुंचे, यह सदन में आकर्षण का केंद्र बना। गोबर में लक्ष्मी का वास होता है।मान्यता है कि गोबर से खुशहाली और समृद्धि आती है। महापौर धीरज बाकलीवाल नगर निगम दुर्ग में खुशहाली समृद्धि एवं विकास की गंगा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक अरुण वोरा के नक्शे कदम पर चल कर विकास की गंगा बहा ना चाह रहे हैं जनसंपर्क/विभाग राजू बक्शी