खैरागढ़- विधानसभा चुनाव खैरागढ़ इस वर्ष भारी रोमांचक मुकाबले दिख रही हैं। भाजपा शुरू से कोमल जंघेल को प्रत्याशी बनाते आ रही है।और आज भी कोमल खैरागढ़ वासियो के साथ चूनावी दौर में हैं।इसी तरह कांग्रेस से श्री मति वर्मा भी घर टू घर प्रचार प्रसार कर रही है।
विधानसभा चुनाव: खैरागढ़ में भाजपा की कोमल और कांग्रेस की मति वर्मा में टक्कर
