प्रांतीय वॉच

पॉवर कंपनी की हॉकी स्पर्धा में कोरबा पश्चिम विजेता…रायपुर सेंट्रल को दी 5-0 से दी शिकस्त

Share this

 

– अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम विजेता तथा रायपुर सेंट्रल की टीम उपविजेता रही। आज हुए फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम ने रायपुर सेंट्रल की टीम को 5-0 से एकतरफा शिकस्त दी। समापन समारोह में जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।

 

पावर कंपनी के अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन राजधानी रायपुर के सांइस कालेज स्थित हॉकी स्टेडियम में हुआ। पूरे प्रदेश के आठ क्षेत्रों से पॉवर कंपनी की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री बिजौरा ने कहा कि पावर कंपनी के कर्मचारी कार्य के साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ही कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक  जेएस नेताम, मुख्य अभियंता  राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप उपस्थित थे। विजेता टीम कोरबा पश्चिम के कप्तान अनिल कुमार मिंज और उपविजेता रायपुर सेंट्रल के कप्तान शहनवाज सुल्तान समेत सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। हॉकी खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोरबा पूर्व के  अजय तिर्की, रायपुर रीजन के  राजेश ठाकुर,  राजिक खान तथा रायपुर सेंट्रल के आरके टिकरिहा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की सीनियर कोच रश्मि संध्या एक्का और  राकेश टोप्पो को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कोरबा से आए सहायक अभियंता  रामप्रसाद कुजूर ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। प्रतिवेदन वाचन केंद्रीय क्रीड़ा सचिव आरके बंछोर ने किया। आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा ने किया। कार्यक्रम संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता  मंगल तिर्की, आवेदन कुजूर, अधीक्षण अभियंता अनीष लखेरा, महेश ठाकुर, एन. बिम्बीसार, संतोष चंद्राकर,  विनय चंद्राकर,  अरूण देवांगन, एसएन नायडू तथा जितेंद्र चौधरी उपस्थित थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *