देश दुनिया वॉच

यौन उत्पीड़न मामले में मशहूर अभिनेता पर लगा आरोप, क्राइम ब्रांच के सामने हुए पेश

Share this

यौन उत्पीड़न मामले sexual harassment cases में फंसे अभिनेता दिलीप  actor dileep की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिलीप actor dileep  इस केस से लगातार बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जांच एजेंसी की लगातार पूछताछ के बीच वह फंसते जा रहे हैं। वहीं, आज यानी सोमवार को अभिनेता दिलीप actor dileep केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच crime branch  के सामने पेश हुए। यहां पर अभिनेता ये लंबी पूछताछ होनी है।

15 अप्रैल तक पूरी करने होगी जांच 

कुछ दिनों पहले ही दिलीप actor dileep  को केरल हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत दी गई थी। इसके बाद दिलीप actor dileep ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दायर एफआईआर FIR REGISTERED  को रद्द करने की मांग की थी। दिलीप पर यौन उत्पीड़न sexual harassment cases के अलावा, जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप हैं। हालांकि, कोर्ट ने दिलीप की इस मांग को ठुकरा दिया था। हाईकोर्ट HIGHCOURT  ने दिलीप की इस याचिका को खारिज करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया था कि जांच टीम को 15 अप्रैल तक जांच पूरी करनी होगी।

मामले में अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

इस पूरे मामले में मलयालम अभिनेत्री ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब अभिनेत्री का  बयान भी सामने आ चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अभिनेत्री ने कहा था कि मैं अब तक इस मामले में चुप रही हूं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैं अपना सम्मान वापस पाने के लिए लड़ूंगी। मैं अब तक खुद को इस मामले में जिम्मेदार ठहरा रही थी। मैं जब भी इस घटना और इसके बाद जो कुछ हुआ, उसके बारे में सोचती हूं तो मुझे एक फंदे की तरह महसूस होता है। मेरा दम घुटता है। लगता है कि मेरे साथ जो हुआ वो मेरी ही गलती है।

2017 का है मामला
ये मामला साल 2017 का है। 17 फरवरी की शाम अभिनेत्री जब शूटिंग से लौट रही थीं तब ही कुछ लोगों ने उसे बंधन बना लिया था। चार लोगों ने दो घंटे तक अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न किया। दिलीप पर आरोप लगा था कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को पैसे दिए थे। इसके अलावा, दिलीप पर इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को भी धमकी देने और मारने का आरोप है, जिसमें कुछ लोगों ने अभिनेता का साथ दिया था। इस मामले में दिलीप आठवें आरोपी है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *