काबुल। kabul अफगानिस्तान Afganisthan में कब्जा जमाने के बाद से तालिबान taliban ने महिलाओं के लिए कई तुगलकी फरमान जारी किए हैं. अब तालिबान ने महिलाओं की फ्लाइट से यात्रा women’s flight करने की आजादी को भी छीन लिया है. अफगानिस्तान Afganisthan में एयरलाइंस airlines को आदेश दिया गया है कि महिलाओं को फ्लाइट में तभी चढ़ने दिया जाए, जब उनके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार हो.
महिलाओं की फ्लाइट यात्रा पर रोक, केवल इन नियमों के साथ मिलेगी अनुमति
