रायपुर वॉच

दो दिवसीय रामचरितमानस महोत्सव में शामिल हुए PHE मंत्री गुरु रूद्र कुमार

Share this

 

क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ने जामुल में शीतला माता मंदिर भवन निर्माण का किया लोकार्पण

तापस सन्याल/ दुर्ग । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जामुल नगर पालिका क्षेत्र के शिवपुरी में दो दिवसीय राम चरित मानस गान आनंद महोत्सव में शामिल हुए। इसी के अतिरिक्त पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 07 में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर भवन निर्माण का लोकार्पण किया।

दो दिवसीय रामचरित मानस गान आनंद महोत्सव कार्यक्रम में मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने श्रमिक कल्याण मानस मंडली की मांग पर मानस मंच के सामने डोम शेड निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही ₹25000 सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। वही इस स्कूल में पेयजल की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने भक्त माता कर्मा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी जामुल में बोर खनन की घोषणा की। वहीं सफल आयोजन के लिए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने आयोजक श्रमिक कल्याण मानस मंडली समिति के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने वार्ड क्रमांक 7 में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर जामुल वासियों को बधाई दी। वही उन्होंने कहा कि इस भव्य मंदिर के बन जाने से अब बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन यहां हो सकेंगे। साथी किसी भी तरह की आवश्यकता को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी सभी मांगों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा।

इस दौरान जामुल नगर पालिका की उपाध्यक्ष  सुनीता चन्नेवार, पूर्व अध्यक्ष  सरोजनी चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रकाश ठाकुर, पार्षद  संजय देशलहरे, पार्षद  गुल्ली साहू, पार्षद  अश्विनी साहू, कांग्रेस नेता  करीम खान, हीरा वर्मा,  प्रशांत ठाकुर समेत जामुलवासी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *