देश दुनिया वॉच

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने देखा ‘द कश्मीर फाइल्स’

Share this

 

द कश्मीर फाइल्स’ देख कश्मीरी पंडितों के दर्द व उनपे हुए अत्याचारों को महसूस कर सकते है – दयालदास बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने भाटापारा स्थित मॉल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखा जिसमें डैनी ठाकुर,संजय गेंड्रे,परस वर्मा,मनीष चौबे व नवागढ़ विधानसभा के भाजपा नेतागण उपस्थित रहें जिसमें पूर्व मंत्री ने पिक्चर देख कर बताया कि ‘कश्मीर फाइल्स, पिक्चर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार व उनके दर्द को बयां करता है उनको कैसे अपने घर से बेघर किया जाता है यहां तक अपने पति के खून से सने अन्न को पत्नी को खिलाया जाता है कई लोगो का एक साथ नरसंहार कर दिया जाता है और पिक्चर के प्रमुख भूमिका कृष्णा जैसे युवाओं को दिल्ली विश्वविद्यालय में गलत मार्ग दिखा कर आतंकवादियों से लिंकअप लोगो के द्वारा भड़काने का प्रयास किया जाता है यह सब अपने आप में बहुत बड़ा सच है जो देश के लाखों लोगो से छुपा कर रखा गया था मैं धन्यवाद देता हुं फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल व डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री व फ़िल्म के सभी पात्रों को उन्होंने इतने खूब तरिके से एक्टिंग कर देश के लोगों को दिखाया देश के सभी फ़िल्म मेकरों से भी आग्रह किया कि ऐसे सभी चीज जो देश से छुपा कर रखा गया है देश का काला सच उसे फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाये कि आने वाला भविष्य देश के अतीत को जान सके हम सब ये तो जानते है कि ताजमहल किसने बनवाया,अकबर कौन था,कुटुंब मीनार किसने बनवाया, लाल किला किसने बनवाया, यह सब देश के बच्चो को 4थी-5वी के सिलेबस में पढ़ाया जाता है पर आज तक यह सब नहीं बताया गया कि मथुरा किसने तोड़ा, सोमनाथ किसने लूटा, मक्का पर किसका कब्जा है,अयोध्या किसने उजाड़ा,कासी किसने बर्बाद किया यह सब भी फ़िल्म मेकर को दिखाना चाहिए जिससे आने वाले बच्चे देश के अतीत को जान सकें और देश के शिक्षा मंत्री से भी आग्रह किया कि जो देश के लोगो के साथ 70 सालों से छुपाया गया है उसे सिलेबस में जोड़कर बच्चो को पढ़ाया जाएं और दिखाया जाये

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *