संजय महिलांग/ नवागढ़/ इन दिनों तालाबों के जल स्तर कम हो रहे हैं और पेयजल संबंधित ग्रामीण जीवन यापन में परेशानियों को देखते हुए बांधा तालाब के पास नलकूप को चालू करवाया गया है इस अवसर पर सरपंच फेरुराम साहू, त्रिलोक साहू, सीताराम साहू, संतोष, मिलन साहू व ग्रामीण उपस्थित रहे
रनबोड़ मे हुआ नलकूप मोटर प्रारंभ
