देश दुनिया वॉच

OMG : नहीं रहे साऊथ के सुपरस्टार विजय थलपति…जानिये क्या है पूरी सच्चाई

Share this

साउथ के जाने माने स्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर (Joseph Vijay Chandrasekhar), जिन्हें लोग प्यार से दलपति (थलपति तमिल में) विजय भी बुलाते हैं। 47 वर्षीय अभिनेता जोसेफ विजय ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री (south film industry) को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। जल्दी ही अभिनेता की फिल्म बीस्ट भी रिलीज होने वाली है लेकिन अचानक से ट्विटर पर उनके निधन की खबर ट्रेंड हो रही है और यूजर्स एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं, यहां तक कि उनके निधन की तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं। जानते हैं कि आखिर क्यों एक्टर के जीवित होते हुए भी ट्विटर पर (RIP JosephVijay) ट्रेंड हो रहा है।

 

साउथ सिनेमा में अपने चहेते सुपरस्टार के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। जब भी किसी सुपरस्टार की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार देखने में आता है कि इन स्टार्स के फैंस एक दूसरे के साथ आपस में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी शुरू हो जाती है। यह वजह है कि अचानक से ट्विटर पर सुपरस्टार जोसेफ विजय (Superstar Joseph Vijay) के निधन की खबर ट्रेंड होने लगी।

RRR से जुड़ा है मामला

दरअसल हाल ही में एक्टर रामचरण (actor ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस (movie rrr box office) पर रिलीज हुई है और आते ही सिनेमाघरों में छा गई है और जल्दी ही सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर की फिल्म बीस्ट भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके हेटर्स और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और कई यूजर्स #RipJosephVijay हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। जोसेफ विजय के निधन की मोफ्ड तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर मीम्स की तरह शेयर की जा रही हैं।

 

 

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म Beast

 

अभिनेता जोसेफ का आगामी फिल्म बीस्ट (Beast) एक कॉमेडी एक्शन फिल्म हैं। इसे नेल्सन द्वारा निर्देशित और सिन पिक्चर्स द्वारा बनाया गया है। फिल्म में जोसेफ विजय के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े दिखाई देने वाली हैं। फिल्म को तमिल के साथ कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *