रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बिहार में हत्या कर यहां छिपे आरोपित को पकड़ने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक बीते फरवरी में आरोपित बिगन राम ने बिहार में आटोमोबाइल व्यापारी की हत्या कर दी थी। आरोपित रायपुर के आइएएस कालोनी में एक IAS के यहां बावर्ची का काम कर रहा था। प्रोडक्शन रिमांड में पेश कर आरोपित को लेकर बिहार पुलिस रवाना होगी।
एक्टिवा की डिक्की में रखे जेवर पार – राजधानी रायपुर में उठाईगिरी गैंग सक्रिय है। पुरानी बस्ती थाना इलाके से एक गाड़ी की डिक्की में रखे हजारों रुपये के जेवर बदमाशों ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले उठाईगिरी की दो बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस के हाथ खाली हैं।