तापस सन्याल भिलाई। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नक्शे कदम पर चलते हुए भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर वह प्रथम नागरिक निर्मल कोसरे ने आज गोबर से बना हुआ जिसमें भिलाई चरोदा नगर निगम का प्रथम बजट लाभ का पारित किया आय से अधिक वह होने के बावजूद भी लाभ का बजट पास किया 24.29 लाख का लाभ का बजट पारित किया वर्ष 2022 23 में आए हुए इस तरह रहेगा 24737.44 आय, व्यय 25688.82 होगा प्रारंभिक अवशेष 9 करोड़ 75 लाख ₹67000 मिलने से 2023 में 24 लाख ₹29000 लाख का बजट पेश किया महापौर ने सभापति कृष्णा चंद्राकर के आदेश पर सामान्य सभा प्रारंभ हुआ इसके बाद महापौर निर्मल कोसरे कोसरे ने अपना प्रथम बजट पेश किया सभागार में स्थिति पूरा विपरीत था इसके पहले तक कांग्रेसी पार्षद विपक्ष में बैठा करते थे वर्तमान में सत्ता पक्ष के साथ कांग्रेश पार्षद बैठे थे एवं भाजपा के पार्षद विपक्ष में बैठे थे जिसमें लगातार भाजपा के पार्षद डबरा पारा के तुलसी ध्रुव ने लगातार प्रश्नों का बौछार करते रहे सत्ता पक्ष पर भारी नजर आते दिखे उनके साथ साथ सत्य प्रकाश शर्मा वार्ड 24 के पार्षद ने भीप्रश्न पूछते दिखे जिसमें सत्तापक्ष की ओर सेमोर्चा संभाले हुए थे नगर निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी संतोष तिवारीसभापतिकृष्णा चंद्राकर का भी भूमिकाकुछ कम ना था वह भी सभी को प्रश्न उत्तर करने के लिए उचित समय दे रहे थेमहापौरनिर्मल कोसरे ने कहा कि हम 40 वार्डों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किए हैं किसी भी व्हाट्सएप भेदभाव की भावना नहीं किए हैंमुख्य रूप सेमिनी स्टेडियम भिलाई 3निर्माण कार्य के लिए 1600 करो रुपए का ब्याव का प्रावधान है, चरोदा में भी स्टेडियम निर्माण के लिए राशि 400 करोड़ रुपए वह का प्रावधान किया गया है यह प्रथम बार है कि चरोदा को भी महत्व दिया गया है निकाय क्षेत्र में जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य एवं वाटर ट्रेन के लिए 500 5000000 रुपए का प्रावधान किया गया है वर्तमान में कार्य चल रहा ट्रांसपोर्ट नगर विकास के लिए ₹2500000 प्रावधान किया गया है डॉक्टर बी आर अंबेडकर सर्व समाज मंगल भवन व सामूहिक सामुदायिक भवन योजना गजरा c300 लाख रुपया प्रावधान किया गया है मुख्य रूप से सिरसा चौक से उम्दा चौक तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए उन्नीस सौ लाख रुपया प्रावधान किया गया है तथा चौक चौराहा बाजार एवं अन्य स्थलों में सीसी कैमरा लगाने के लिए 5000000 प्रावधान किए गए हैं गढ़ कलेवा विकास कार्य के लिए 2500000 प्रावधान किया गया चौपाटी निर्माण के लिए 5000000 वाचनालय मैं विभिन्न पुस्तकों एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों को रखने के प्रावधान रखे गए हैं जनता स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल निर्माण कार्य के लिए 150 लाख रुपए प्रावधान किया गया है स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 150 लाख रुपया प्रावधान किया गया है इसी के साथ विभिन्न कार्यों के लिए लाख का बजट पास किए नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कसरे सभागार में उपस्थित थे कीर्तिमान सिंह राठौर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अश्वनी चंद्राकर वाह अकाउंटेंट आरके देवांगन वह चीफ इंजीनियरएवंसुरेश नासरे इत्यादि


