प्रांतीय वॉच

अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन” व “आस एक प्रयास” संस्था की संयुक्त प्रयास से पालीथीन मुक्त शहर बनाने के लिए दिनांक 24 मार्च 2022 को जागरूकता रैली का आयोजन |

Share this

(बिलासपुर ब्यूरो ) | नगर पालिक निगम बिलासपुर , अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “ व “आस एक प्रयास” संस्था की संयुक्त प्रयास से पालीथीन मुक्त शहर बनाने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में दिनॉक 24/03/2022 , समय 4 बजे , लाल बहादुर शास्त्री स्कुल के मैदान से गोल बाज़ार, सदर बाज़ार, देवकीनन्दन चौक , पुराने अरपा पुल से होते हुए रिव्हर व्हयु रोड पर , तिरंगे के निचे माइकींग के साथ पालीथीन के विकल्प बायोडिग्रेड्बल थैले की जानकारी व सैपंल वितरित करते रैली को सभा में परिवर्तित कर प्रोजेक्टर के माध्यम से दस मिनट की जानकारी आम जनता को प्रदर्शित कि जायेगी |आपसे निवेदन है मुक जानवर पॉलीथीन का शिकार ना हो सके व प्रकृति का संरक्षण हो सके इसलिए ज़रूर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसनल कमिश्नर नगर पालिका बिलासपुर राकेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्रीश मिश्रा उपस्थित रहेंगे | अब तक इस पुनित कार्य में सहयोगी बनने हेतु सामने आये है जय श्री फ़ाउंडेशन, मार्मिक चेतना , युवा पहल,पर्यावरण संरक्षण,स्वर्णिम प्रभात, टिम मानवता , श्री आशिर्वाद फ़ाउंडेशन,आश्रय निष्ठा , धिती , मार्मिक चेतना | आप सभी संस्था प्रमुखों से निवेदन है कृपया इस पुनित कार्य में सहयोगी बने व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *