यूपी। मेरठ (Meerut) में बीते 18 मार्च को लापता हुए 34 वर्षीय मोहम्मद इरफान की कथित तौर पर उसके बिजनेस पार्टनर और दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को 30 टुकड़ों में काटकर बुलंदशहर-हापुड़ टोल प्लाजा के पास एक बंजर भूमि में दबा दिया गया था. सोमवार को हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने शव को खोदकर निकाला और उसके बचपन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर मोहम्मद रागीब और एक दोस्त मोहम्मद आकिब को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में एक और दोस्त माजिद अली फरार है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने दावा किया कि पैसे के विवाद को लेकर इरफान की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी. टोल प्लाजा के पास फास्टैग बेचने वाली अपनी दुकान से घर नहीं लौटने पर इरफान के परिवार ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके दोस्त रागीब, जो टोल प्लाजा के पास एक रेस्टोरेंट भी चलाता है, ने इरफान के बिजनेस में पैसा लगाया और उनके साथ पार्टनर के तौर पर जुड़ गए. दोनों ने मोहम्मद आकिब को उनकी अनुपस्थिति में दुकान की देख-रेख करने के लिए काम पर रखा था.
- ← Martyrs Day 2022: शहीद दिवस आज, जानें भगत सिंह से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स
- राज्य सरकार ने किये बड़े पैमाने पर डिप्टी कलेक्टरों के तबादले , जारी आदेश में जानिए कहां हुई किसकी पोस्टिंग →