देश दुनिया वॉच

सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा बरकरार, 170 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

Share this

नई दिल्ली। यूं तो हर साल कई फिल्में रिलीज होती है लेकिन इनमें से कुछ-एक ही फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके दिल में घर कर जाती है। ये फिल्में लोगों के बीच तारीफ तो बटोतरी हैं ही साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा लेती है। हाल ही में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी ऐसी ही एक फिल्म है जिसे देखने के लिए इस वक्त हर कोई सिनेमाघरों का रूख कर रहा है। फिल्म का हर शो हाउस फुल हो रहा है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। लोग फिल्म के साथ ही इसमें नजर आए कलाकारों और फिल्म के निर्देशक की भी जमकर सराहना कर रहे हैं। कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें लोग फिल्म देखने के बाद लोगों की आंखों से आंसू बहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो वीडियोज ये साफ जाहिर कर रहे हैं कि फिल्म में दिखाए गए हर सीन सच्चे और हकीकत बयां कर रहे हैं।

kashmir files

दूसरे सनडे को भी की धुआंधार कमाई

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल लगातार देखने को मिला है। रिलीज के 10 दिनों में फिल्म ने जो कमाल दिखाया है वो शायद ही फिल्म मेकर्स ने सोचा हो। एक दिन पहले रविवार को फिल्म ने धुआंधार कमाई की। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 30 करोड़ के आस पास की कमाई की। ये एक ही दिन में अब तक की सबसे अधिक कमाई है। यहां दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की कमाई पहले दिन के कलेक्शन से 9 गुना ज्यादा है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 171 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

kashmir files

वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि फिल्म की धमकेदार कमाई को देखने के बाद मेकर्स द कश्मीर फाइल्स को चार भाषाओं में डब करने जा रहे हैं। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्सोडस ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर समेत कई कलाकार हैं जिन्होंने इसमें दमदार प्रदर्शन किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *