(डोंगरगढ़ ब्यूरो) तिलक राम मंडावी l डोगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल विधान सभा क्षेत्र के खैरबना में ग्रामीणों द्वारा फाग प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं मंच पर नगाड़े की थाप पर गाते बजाते झूमते नजर आए तथा उपस्थित जनसमुदाय संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है तथा अपनों से बड़ों कि हमेशा सम्मान करने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित थे जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, उपाध्यक्ष सामसाय टांडेकर, महामंत्री राजू सिंह राजपूत, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गौतम वर्मा, सरपंच गोमती बाई, शालिक राम, आयोजन समिति के सदस्य नेपाल सिंह ,प्रवीण वर्मा, तिरिथ यादव , नीलकंठ वर्मा, देवेंद्र नेताम, नरोत्तम नेताम, मानसिंह वर्मा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
- ← बदली हवा की दिशा, अब बढ़ेगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
- स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड बनाने निरंतर प्रयास से हो रहे सफल- बंटी_होरा →