जशपुर जिले की सीमा से लगे सरगुजा जिले के लुंड्रा बरगीडीह से आ रही है।खबर है कि बीती रात को यहाँ एक ट्रैक्टर और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी है।इस भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए लेकिन राहत की खबर यह है कि बोलेरो में सवार सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रैक्टर वा बोलेरो दोनों ही बेलकोटा मार्ग से बरगीडीह की तरफ आ रहे थे। तभी बोलेरो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली मे पीछे से जा भीड़ा। आस पास के लोगों के मुताबिक रात के अंधेरा होने के कारण ट्रेकटर मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर की पहचान नहीं की जा सकी।
बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी टक्कर के बावजूद बोलेरो में 3 लोग सवार थे और तीनों को मामूली चोटें आई हैं।उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी डीह में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच गयी है।