प्रांतीय वॉच

निजी हॉस्टल में रहने वाली इंजीनियर युवती ने लगाई फांसी, वजह की जानकारी नहीं मिली

Share this

बिलासपुर। bilaspur  सिटी कोतवाली थाना city kotwali police station  क्षेत्र के कश्यप कालोनी kashyap colony  के निजी हास्टल में इंजीनियर युवतीengineer girl  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। होली त्यौहार के चलते मृतका के स्वजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को मृतका के स्वजनों को बुलाया गया है। इसके बाद बयान दर्ज किया जाएगा। फिर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे।

बीते 12 मार्च को कश्यप कालोनी kashyap colony  के गुप्ता हास्टल gupta hostel  में बिल्हा के ग्राम बरतोरी के माड़ के रहने वाली प्रियंका कौशिक priyanka kaushak  का शव फंदे suicide  में लटकते मिला था। कोतवाली पुलिस kotwali police  मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है। शुरूआती जांच में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दी थी। मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस मर्ग कायम तक ही सीमित है। मृतका के स्वजन और उसके दोस्तों का बयान दर्ज नहीं किया गया।


पुलिस यह भी जानकारी नहीं जुटा पाई है कि मृतका आत्महत्या suicide करने के दौरान किससे बातचीत कर रही थी। मोबाइल का काल डिटेल भी नहीं खंगाला गया है। सिटी कोतवाली city kotwali police station  थाना प्रभारी प्रदीप आर्य pradeep arya  ने बताया कि शुरूआती दिनों में मृतका के स्वजन और उसके दोस्तों को बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। स्वजनों को आज बुलाया गया है। इसके बाद बयान दर्ज किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *