पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने पत्रकारों, प्रबुद्धजन एवं कार्यकताओं के साथ भिलाई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखा |

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सान्याल)  | सुश्री सरोज पांडे (राज्यसभा सांसद) ने आज दुर्ग-भिलाई के पत्रकार, प्रबुद्धजन एवं कार्यकताओं के साथ भिलाई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखा | *सत्य से प्रेरित इस फ़िल्म में 32 वर्ष पूर्व कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के जनसंहार देखकर मन व्यथित व विचलित हो गया , सुश्री सरोज पांडेय जी ने सभी भारतवासियों से निवेदन किया कि इस दिल दहला देने वाले सत्य को जरूर देखें।उन्होंने अपने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस कश्मीर पर हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राण दे दिए और कहा कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है | पिक्चर में जो दिखाया गया जो वहाँ के कश्मीरी पंडितों ने झेला उसे हम महसूस कर रहे हैं , ये सब राजनीतिक वश हुआ इतनी बर्बरता पूर्वक वहाँ प्रताड़ित किया गया जिसकी नींदा शब्द भी छोटा है | मुख्यमंत्री जी को थोड़ा सोच समझ के बयान देना चाहिए था । वो अपने नेताओं से प्रभावित रहेंगेतो ऐसे ही बयान देते रहेंगे । इस उपलक्ष में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी  , श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर  , सुश्री सरिता मिश्रा  , आनंद ओझा  व दुर्ग भिलाई के पत्रकार बंधु व महिला मोर्चा , युवा मोर्चा की टीम थी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *