अपने दूसरी कार्यकाल के शुरुआत करते हुए बलरामपुर जिला पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी का गठन कर जिला अध्यक्ष नन्हे लाल गुप्ता ने की सूची जारी |
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए नन्हे लाल गुप्ता ने कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग के अनुशंसा एवं क्षेत्रीय विधायक के सहमति तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सहमति से बलरामपुर जिले के पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुची जारी कर समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है |
बलरामपुर जिले में कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश संगठन ने नन्हे लाल गुप्ता पर भरोसा जताते हुए दूसरी बात जिले के संगठन का जवाबदारी सौंपा है, नन्हेरा गुप्ता ने अपने दूसरे पारी की शुरुआत करते हुए प्रदेश संगठन को भरोसा जताने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया है |
जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल गुप्ता ने हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार जब से प्रदेश में बनी है भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के अधिकार प्राप्त हो रहे हैं, बिछडा वर्ग के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में लागू की है, 27% आरक्षण का लाभ हमारी सरकार ने दी है, आने वाले समय में और भी हम पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार से मांग करेंगे और जिले में बेहतर कार्य पिछड़ा वर्ग के लिए होगा |