हर साल रंगों का त्योहार होली (Holi) पूरे देश में खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार के मौके पर लोग एक-दूसरे की खुशी और समृद्धि की कामना करते हैं. सबके जीवन में रंग भरने वाले इस त्योहार के दिन हम एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए कुछ ऐसे स्टॉक की बात करने जा रहे हैं, जो आपको लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने वाले साबित हो सकते हैं. इससे आने वाले समय में आपके घर-परिवार में और अधिक समृद्धि आएगी.
1. Tata Motors: यह टाटा ग्रुप का शेयर है. CNI Research के CMD किशोर ओस्तवाल (Kishor Ostwal) ने कहा कि अगले एक साल और लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर यह कहा जा सकता है कि यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाला साबित होगा. इसकी वजह ये है कि पिछले कुछ साल में टाटा मोटर्स ने काफी एग्रेसिव तरीके से नए वाहन लॉन्च किए हैं और मार्केट के हर सेग्मेंट को टार्गेट किया है.
Tata Motors Share Price: गुरुवार को सुबह 11:18 बजे NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 432.75 रुपये पर था. अगर कंपनी के शेयर के 52 वीक हाई की बात की जाए तो यह शेयर 536.70 रुपये के स्तर को छू चुका है.
2. Vipul Organics Ltd: ये एक केमिकल कंपनी है. ओस्तवाल के मुताबिक ये स्टॉक आने वाले समय में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है. इस स्टॉक का दाम (Vipul Organics Share Price) गुरुवार को सुबह 11:26 बजे 214.85 रुपये पर था. इस स्टॉक के 52 हफ्ते का उच्च स्तर 245 रुपये है.
3. Reliance industries: SMC Global Securities Ltd. के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च (रिटेल इक्विटीज) सौरभ जैन ने इस शेयर पर दांव लगाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का स्टॉक (Reliance Industries Share Price) सुबह 11:45 बजे 2,440.30 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था.
4. ICICI Bank: यह प्राइवेट सेक्टर के देश के लीडिंग बैंकों में शुमार है. इस स्टॉक को लेकर तमाम एनालिस्ट काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. जैन ने भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए अपने टॉप पिक में शामिल किया है. इस स्टॉक का प्राइस (ICICI Bank Share Pric) सुबह 11:48 बजे 720.55 रुपये पर था. इस शेयर के 52-सप्ताह के उच्च स्तर की बात की जाए तो एक समय में ये स्टॉक 859.70 रुपये के स्तर को छू चुका है.
5. DLF: मार्केट में रिकवरी के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी की उम्मीद की जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में यह शेयर काफी मजबूत प्रदर्शन कर सकता है. जैन ने भी इस शेयर पर दांव लगाया. गुरुवार को सुबह 11:50 बजे कंपनी के स्टॉक का दाम (DLF Share Price) 362.30 रुपये पर चल रहा था.