प्रांतीय वॉच

आंगनबाड़ी (नँद घर )त्रिमूर्ति नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share this

 

तापस सन्याल भिलाई/ वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 16.03.22 को रायपुर स्थित नंदघर त्रिमूर्ति नगर -2 में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति और मोबाइल मेडिकल यूनिट रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के सम्मानीय विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा एवं उनकी धर्मपत्नी  परमजीत कौर जुनेजा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार जी एवं विधायक प्रतिनिधि संजय सोनी, परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत मौजूद थे।

मोबाइल मेडिकल यूनिट का पूरा प्रभार डॉक्टर गौरी शंकर जी स्टाफ नर्स हेमलता साहू , चंचल वर्मा ,पप्पू नायक , उपस्थित रहे।

इस स्वास्थ्य शिविर में जनरल चेकप के ,साथ साथ बच्चों की ऊंचाई बच्चों का वजन बच्चों का परिधि व गंभीर कुपोषित मध्यम कुपोषित बच्चों का चेकअप किये एवं, कमजोरी, शारीरिक दर्द, बीमारियों के लिए लोगों की जांच की और दवाइयां वितरण किया यहां के क्षेत्रवासी इस स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर और लगते रहने की बात पर जोर दिया और आज के इस शिविर की बहुत ही सराहना की आज के इस स्वास्थ्य शिविर में तुकेश्वर साहू ,पारक साहू क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस शिविर मैं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर मैडम याचना शुक्ला जी ने संचालन किया और लोगों को लाभान्वित किया साथ ही आज के इस शिविर में रायपुर जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद्र साहू शामिल हुए जिन्होंने नंद घर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आने वाले समय में नन्द घर परियोजना के अंतर्गत महिलाओं बच्चों को किस किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर को लेकर विधायक धर्मपत्नी  परमजीत कौर जुनेज ने बहुत सराहना के किया। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में कार्य करने वाले क्लस्टर कॉर्डिनेटर नंद घर कार्यकर्ता श्रीमती मीना पांडे सहायिका कौशल्या सोनी से हम संतुष्ट हैं आज की इस शिविर में इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही । मैं अपनी ओर से पूरे जनमित्रम् व वेदांता समूह का धन्यवाद देती हूं और आशा करती हूं कि आगे भी आप हमारे लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे धन्यवाद।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *