प्रांतीय वॉच

मंदबुद्धि युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, और फिर

Share this

दुर्ग। durg  दुर्ग पुलिस police  ने एक मंदबुद्धि feeble minded युवती से दुष्कर्म rape  के आरोपी को गिरफ्तार arrested  किया है। आरोपी युवती को जानता था। वह उसकी बीमारी का फायदा उठाकर पहले अपने कमरे ले गया। उसके बाद वहां उससे शादी करने का वादा wedding hoax किया। जब युवती उसके झांसे में आ गई तो उसने उससे रेप rape  किया है। इसके बाद उसे कमरे से भगा दिया था।

छावनी टीआई विशाल सोन vishal sen  ने बताया कि एक 21 वर्षीय युवती अपनी भतीजी को अपनी भाभी के घर छोड़ने गई हुई थी। वह दिमागी रूप से कमजोर feeble minded  है। जब वह अपनी भतीजी को छोड़कर बुधवार दोपहर वापस लौट रही थी तो उसे रास्ते में मिलन चौक कैम्प 2 निवासी वासुदेव सिंह भास्कर (30 साल) मिला। उसने युवती को रोका और बातें करने लगा।

उसने युवती से कहा कि कि वह उसे एक माह से जानता है। इसके बाद उसे बातों में उलझाकर अपने किराए के मकान में ले गया। वहां उससे प्यार करने और शादी करने का झांसा wedding hoax दिया। जब युवती उसकी बातों में आ गई तो उसने उससे रेप RAPE  किया। युवती जब वापस घर गई तो परिजनों को देखकर रोने लगी। परिजनों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। कुछ देर बात युवती ने पूरे घटना क्रम को परिजनों को बताया। इसके बाद परिजन उसे लेकर छावनी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी accused  युवक के खिलाफ धारा 366, 376 के तहत जुर्म किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *