अफताब आलम/ बलरामपुर / कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 7 परिवारों को 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिसमें सामरी तहसील के ग्राम डुमरखोला निवासी कुलदीप आत्मज सहदेव की जहरीले सर्प के काटने के कारण पिता सहदेव, कुसमी तहसील के ग्राम प्रेमनगर निवासी चिठो पति भूनेश्वर की मधुमक्खी काटने से मृत्यु होने पर पति भुनेश्वर, बलरामपुर तहसील के ग्राम जरहाडीह निवासी कृष्णा रवि की कुंए में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी शीतमईन, रामचन्द्रपुर तहसील के ग्राम विमलापुर निवासी रामकली की मृत्यु जहरीले सांप के काटने से होने पर पिता रामनेवाल, ग्राम अन्नपारा निवासी सुनिता पिता विश्वनाथ की मृत्यु होने पर पिता विश्वनाथ को, ग्राम पंचायत त्रिशुली के गणेश यादव की मृत्यु होने पर पत्नी सरीता यादव एवं ग्राम पंचायत निलकण्ठपुर निवासी नमिता पिता जवाहिर सिंह की मृत्यु तालाब में डूबने से होने पर पिता जवाहिर सिंह को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।