पंडरिया ब्यूरो (पदमराज टंडन ) | विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पण्डरिया में अव्यवस्था के चलते शिक्षक परेशान हैं।शिक्षक किसी कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर काटने मजबूर हैं।तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ व शालेय शिक्षक संघ पंडरिया के ब्लाक अध्यक्ष मोहन राजपूत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ब्लाक के शिक्षक बीईओ कार्यालय के अव्यवस्था से परेशान हैं।छोटे से कार्यों के लिए लिपिकों द्वारा घुमाया जाता है।उन्होंने बताया कि फार्म 16 व पे स्लिप के लिए शिक्षक को कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है।इसे देने के लिए कार्यालय में कोई जिम्मेदार लिपिक नहीं है।जबकि बताया जाता है कि कार्यालय के अनेक लिपिक अपने परिचितों या पैसे मिलने मिलने पर यह फार्म उपलब्ध करा देते हैं,जबकि नए शिक्षक या अपरिचित सामान्य शिक्षक को महीने भर में पे स्लिप नहीं मिल पाता है।शिक्षक लिपिकों के चक्कर काटते रह जाते हैं,सभी लिपिक एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल देते हैं।श्री राजपूत ने बताया कि नरेंद्र चन्द्रवंशी पिछले पखवाड़े भर से सभी लिपिकों के पास फार्म 16 के लिए सम्पर्क करते रहे।लेकिन किसी ने फार्म 16 नहीं दिया।जबकि फार्म 16 व पे स्लिप कर्मचारी का अधिकार है।इसके अलावा अनेक कार्यों के लिए शिक्षकों को परेशान होना पड़ रहा है।इसके अलावा सेवा पुस्तिका संधारण मेडिकल व अन्य अवकाश आवेदन महीनों तक पड़े रहते हैं। मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट सहित सभी क्षेत्रों में अव्यवस्था है।कार्यलय में अधिकारियों को लिपिकों द्वारा ही गुमराह कर दिया जाता है।कुछ लिपिक तो अधिकारियों के निर्देश का भी पालन नहीं करते हैं।श्री राजपूत ने अनुविभागीय अधिकारी व उच्च अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
*स्थानांतरण हेतु अनुसंशा नहीं की गई*-शासन द्वारा एक शिक्षकीय विद्यालयों में स्थानान्तरण हेतु ऑन लाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है।जिसके अंतर्गत एक शिक्षकीय विद्यालयों में स्थानान्तरण का अवसर मिला है।किंतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पण्डरिया द्वारा अधिकतर शिक्षको के स्थानान्तरण आवेदन में अनुशंसा नहीं कि गयी है।स्थानांतरण से पढ़ाई प्रभावित होने की टिप्पणी की गई है।जबकि अन्य विकास खंड में पर्याप्त शिक्षक होने पर स्थानांतरण की अनुशंसा की गई है।इसके अलावा कार्यालयों व अन्य कार्य मे शिक्षको को संलग्न कर रखा गया है।शासन द्वारा जारी निर्देश में अनुशंसा हेतु कोई मापदंड नहीं दिया गया है।किंतु कार्यालय द्वारा अपना मापदंड बनाकर स्थानांतरण के अवसर को बाधित किया जा रहा है।विद्यालय में 4 -5 स्टाप होने के बाद भी अनुशंसा नहीं करना संदेह को जन्म देती है |