अफताब आलम/ बलरामपुर / आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत झलरिया ग्राम बठौरा सिंन्दु सिंह मराबी एवं अन्य ने शौचालय निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच कराने, ग्राम मितगई के राधेश्याम, अनिल एवं अन्य द्वारा पूर्वजों की काबिज जमीन को बलपूर्वक दूसरों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत, ग्राम पंचायत बसकेपी के बंशीधर गुप्ता के द्वारा पंचायत सचिव श्री हरिहर सिंह के भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं ग्राम भदार के बंसीलाल द्वारा हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन आदेश के बाद भी सीमांकन नहीं करने के संबंध में शिकायत की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मेडिकल बोर्ड की बैठक अब 22 मार्च को
बलरामपुर / सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलरामपुर ने बताया कि जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक 18 मार्च 2022 शुक्रवार को नियत की गई थी, परन्तु उक्त तिथि को शासकीय अवकाश होने के कारण मेडिकल बोर्ड की बैठक आगामी 22 मार्च 2022 दिन मंगलवार को नियत की गई है।
होली त्यौहार के दिन शुष्क दिवस घोषित
बलरामपुर / कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर 18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति के अंतर्गत इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जावेगी तथा इस दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा