जनप्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण के अवसर पर शिक्षा के महत्व से बच्चों को कराया अवगत
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जरहाडीह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही स्कूल के बालिकाओं के द्वारा रोली चंदन और बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया, अतिथियों के स्वागत में छात्र-छात्राओं द्वारा एक मनमोहक स्वागत गीत भी प्रस्तुति दी गई, स्वागत उपरांत उद्बोधन में सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं को पढ़ाने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित विकास खंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित के द्वारा एक कहानी के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक सोच को अपनाने की बात कही उद्बोधन की अगली कड़ी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी ने समाज में बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी एवं शिक्षा गुणवत्ता की बात कही राजसभा सांसद धीरज सिंह देव ने कहा कि एक बालक पढ़ेगा तो एक व्यक्ति पड़ेगा और एक बालिका पढ़ेगी तो पूरा परिवार पड़ेगा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीके राय ने बेटा बेटी एक समान की बात कही इस कार्यक्रम में जरहाडीह ग्राम पंचायत के सेराज खान, र रविंद्र सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी के समस्त कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रचार भगवतीचरण वैरागी एवं मंच संचालन शिशुपाल गुप्ता के द्वारा किया गया |