नई दिल्ली। 5 राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। हार का सारा ठीकरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों पर फोड़ा जा रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार के बाद कल 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था। जिसमें पंजाब के नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल हैं। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर 5 राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा गया।
सिद्धू ने दिया इस्तीफा
सोनिया गांधी के आदेश के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख गणेश गोदियाल ने भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया। सिद्धू ने अपने इस्तीफे की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की और कैप्शन में लिखा-‘कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसी ही मैंने किया है.’। बता दें कि इस बार नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व सीट से आम आदमी कैंडिडेट जीवनज्योत कौर से हराया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है।