प्रांतीय वॉच

नगर पंचायत साजा में अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल ने वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया जिसमें करो में कोई भी वृद्धि नही की गई लाभ का बजट पेश हुआ

Share this

सोनू राम श्रीवास/  साजा / नगर पंचायत साजा में आज दिनांक 14.02.2022 को नगर पंचायत साजा के सभा कक्ष में परिषद बैठक आयोजित की गई जिसमे मुख्यतः वर्ष 2022-23 का बजट पेश हुआ जिसमें शालिनी मनोज जायसवाल अध्यक्ष द्वारा आम बजट प्रस्तुत हुआ जिसमें नगर पंचायत साजा में संपत्ति कर , समेकित कर, जलकर में कोई भी वृद्धि नही कि गई नगर पंचायत साजा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 8 करोड़ , सी सी रोड नाली निर्माण हेतु 2 करोड़, अध्यक्ष पार्षद निधि हेतु 45 लाख, गार्डन के सौंदर्यीकरण हेतु 40 लाख , मुक्तिधाम हेतु 30 लाख खेल मैदान हेतु 50 लाख , वार्ड क्रमांक 01 में शॉपिंग काम्प्लेक्स व गार्डन हेतु 50 लाख, बेरोजगार युवको के लिए शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण हेतु 40 लाख, भागीरथी योजना के तहत नल कनेक्शन हेतु 10 लाख, कांजी होस हेतु 20 लाख, हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल हेतु 2 करोड़, हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल 2 करोड़, समस्त वार्डो में पाईप लाइन विस्तार हेतु 2 करोड़, नरूवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के लिए 25 लाख, विभिन्न वार्डो में डामरीकरण निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल हेतु 3 करोड़, कबीर भवन हेतु 20 लाख, वार्ड क्रमांक 03 में मंच निर्माण 10 लाख, वार्ड क्रमांक 12 में स्थित डॉ बी आर अंबेडकर मांगलिक भवन हेतु 50 लाख वार्ड क्रमांक व13 में नगर भवन हेतु 1 करोड़, नन्हर राम साहू सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख, वार्ड क्रमांक 02 निषाद भवन हेतु 3 लाख , वार्ड क्रमांक 01,11,13 एवं 15 में आंगनबाड़ी भवन हेतु 20 लाख , एलईडी लाइट एवं बिजली सामग्री क्रय 20 लाख, मृतक अंतिम संस्कार में पार्षद के अनुशंसा पर मुक्त पानी टैंकर की व्यवस्था की जायेगी, मृतक अंतिम संस्कार, निर्धन कन्या विवाह योजना, एवं निर्धन कन्या जन्म योजनाओं के लिए दो- दो हजार का प्रदान करने हेतु प्रावधान किया गया है वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 27.97 लाख रुपये का लाभ का बजट प्रस्तुत हुआ है उक्त अवसर पर नगर पंचायत साजा अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल उपाध्यक्ष युगेश्वर सोनी, पार्षदगण लोकेश्वरी नारद साहू, बिसरू राम साहू, राजेश ठाकुर, मेनुका संजय सोनी, राधे वर्मा,ज्योति राठी, दुर्गा गोयल , पुष्पा प्रकाश सिन्हा, हंसा शर्मा, अवधेश गोयल, संतोष बाजीगर यादव , नरेंद्र यादव , खेमेश्वरी दिनेश साहू , एल्डरमैन जितेंद्र जैन, रोहित वर्मा, शांता निर्मलकर के साथ साथ नगर पंचायत साजा के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *