देश दुनिया वॉच

MULTIBAGGER STOCK 2022 : ये मल्टीबैगर स्टॉक ब्रेकआउट के कगार पर, क्या आपने ख़रीदा ?

Share this

आज के वक़्त में हर कोई शेयर मार्केट में निवेश कर रहा है। इसी बीच Easy Trip के शेयर पिछले 6 महीनों से अपसाइड रूझान के साथ साइडवेज कारोबार कर रहे है। पिछले हफ्ते इस मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock ) ने एक तेज अपसाइड मूव देखने को मिला था और पूरे हफ्ते के दौरान इसमें 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्टॉक 310-315 रुपये के आसपास ब्रेकआउट दे सकता है।

 

275 रुपये पर स्टॉपलॉस(stoploss ) जरुर लगाए 

इसी तरह SMC Global Securities के मुदित गोयल का कहना है कि ज्यादा जोखिम क्षमता वाले निवेशक इस स्टॉक में 310 रुपये के इमीडिएट शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है। इसके लिए 275 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए। अगर यह स्टॉक 310-315 रुपये का लेवल तोड़ देता है तो फिर शॉर्ट टर्म में ही हमें 340 रुपये तक जाता दिख सकता है।

गौरतलब है कि Easy Trip 2021 का एक मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock ) साबित हुआ है और यह 104 रुपये से 286.50 रुपये पर आ गया है। 2021 में इस स्टॉक में 175 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

ट्रूर एंड ट्रैवल स्टॉक(tour and travel stok )  निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प

GCL Securities के एक्सपर्ट का कहना है कि पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से जुड़ी चिंता के चलते पोजिशनल इन्वेस्टर (positional stocker )ऐसे स्टॉक की तलाश में है जो इन दोनों खतरों से तुलनात्मक रूप से लक्षित है। ऐसे निवेशकों के लिए ट्रूर एंड ट्रैवल स्टॉक(truer and travel stock)एक अच्छा विकल्प है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *