रायपुर वॉच

कांग्रेस सदस्यों ने स्कूल शिक्षा मंत्री को घेरा, स्पीकर डॉ0 महंत ने विधानसभा समिति को सौंपा जांच

Share this

रायपुर। स्कूली शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए दिए गए करोड़ों के टेबलेट (Tablet) खराब होने, और अनुपयोगी होने को लेकर कांग्रेस के विधायक (Congress MLA’s) ने मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Minister Prem Sai Singh Tekam) को घेरा। इस प्रश्न पर हुई चर्चा में स्पीकर चरणदास महंत (Speaker Dr. Charan Das Mahant) ने भी कई सवाल उठाए। अंततः स्पीकर ने इस मामले को जांच के लिए विधानसभा की समिति (CG Assembly Committee) को सौंप दिया। समिति के नामों की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।

सोमवार को प्रश्नकाल में कांग्रेस के लखेश्वर बघेल (Congress MLA Lakheshwar Baghel) ने अपने प्रश्न में बताया कि 2017-18 से लेकर 21-22 तक कंपनी को करोड़ों का भुगतान हुआ, लेकिन उसके द्वारा सप्लाई किए गए 637 टेबलेट (Tablet) अनुपयोगी हो गए हैं। उन्होंने पूछा ये कब से खराब हैं, और इनमें से कितने की मरम्मत हुई है। मंत्री टेकाम (Minister Tekam) ने बताया शिक्षकों के लिए यह योजना 2017-18 में स्वीकृत हुई थी। बस्तर जिले में 1.41 करोड़ खर्च कर टेबलेट (Tablet) दिए गए थे सप्लाई फर्म को 2021 तक सप्लाई करना था। टेबलेट एक बार खराब होता है, तो दुबारा नहीं बन सकता। उसकी जगह नए टेबलेट देने की व्यवस्था है।

बघेल और स्पीकर महंत ने एकसाथ प्रश्न किया

इस पर बघेल (MLA Baghel) और स्पीकर महंत (Speaker Dr. Mahan ) ने एकसाथ प्रश्न किया कि एक टेबलेट (Tablet) की कीमत क्या है? और कितने अवधि में खराब होता है। मंत्री ने बताया कि इनकी अवधि 3 साल की है जो खराब हुए हैं वो रिपेयर नहीं हो सकता। इस पर स्पीकर महत ने कहा कि ऐसी सप्लाई के लिए फर्म की शिकायत करिए, और ब्लैक लिस्ट (Black List) करिए, विधायक बघेल ने आरोप लगाया कि यह 2 सौ करोड़ की खरीदी का मामला है। लास्ट इयर दिए ही नहीं गए। मंत्री ने कहा यह दो साल की योजना थी जो खत्म हो गई है।

भंडार क्रय नियम का पालन नहीं हुआ

बघेल ने आरोप लगाया कि खरीदी में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं हुआ है। कम से कम तीन फर्मों का टेंडर होना चाहिए। दो ने टेंडर किया एक को काम दे दिया गया। क्या मंत्री विधानसभा समिति से इसकी जांच कराएंगे। मंत्री टेकाम ने स्वीकार किया कि परिस्थितियां जांच कराने लायक है। टेबलेट के सेंपल मैंने भी देखे हैं जो रिपेयर के लायक नहीं है। इस पर भाजपा के अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री ने स्वीकार कर लिया है, तो उन्हें जांच की घोषणा करनी चाहिए। स्पीकर महत ने मंत्री से कहा कि आपकी 2.4, 5 प्रतिशत तक इच्छा है, तो जांच समिति की घोषणा की जाती है। समिति सदस्यों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *