रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) द्वारा खैरागढ़ चुनाव (Khairagarh election) को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति घोषित कर दी है। जारी लिस्ट में पीएल पुनिया(PL Punia) , मोहन मरकाम (Mohan Markam), CM बघेल (CM Baghel) समेत 19 लोगों के नाम शामिल है। वहीँ 15 मार्च को चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमे चुनाव समिति में उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा।