नई दिल्ली। भारत की 6 महिला मुक्केबाजों ने जोर्डन के अमान में खेली जा रही एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। चैंपियन बनने वाले मुक्केबाजों में विनी (50 किग्रा), याशिका (52 किग्रा), विधी (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), श्रुष्टि सेठ (63 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) शामिल रही।

