प्रांतीय वॉच

सौर ऊर्जा सिस्टम तीन साल से खराब और विभाग हैं बेखबर, लालटेन युग में जी रहे ग्रामीण

Share this

मैनपुर। विद्युतविहीन गांवों में बिजली लगाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार आंदोलन करते हुए उच्चस्तरीय अधिकारियों को लिखित ज्ञापन भी दिया गया जिसके बाद समझाईश के बतौर क्षेत्रवासियों को बस कुछ ही महीनों में बिजली लग जाएगा ऐसा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ही उच्च अधिकारियों से आश्वासन मिलते कई वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक विद्युत विहीन गांवों में बिजली नही लग पाई है।

Chhattisgarh Crimes

वैकल्पिक तौर पर सौर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों को अँधियारा से मुक्ति दिलाने गांवों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया है। लेकिन अधिकांश गांव में सौर ऊर्जा सिस्टम ही खराब हो गया है जिसके मरम्मत के दिशा में जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों द्वारा दिलचस्पी नहीं लिया जाना समझ से परे लगता है। वास्तविकता की जानकारी मैदानी अमले के कर्मचारियों द्वारा जिला के अधिकारियों को दिया जाता है या नहीं ये भी बड़ा सवाल है। अंधेरों में उन ग्रामीणों की दिनचर्या कैसे बीतती होगी कैसे रहते होंगे उनके बच्चे कैसे रात्रि मे पढ़ते होंगे यह अबूझ पहेली है।

हम बताने जा रहे है गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम डोंगरीपारा जहां पर लगभग 33 मकान एवं जिसकी जनसंख्या लगभग 289 होगी। इस गांव में सौर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों को अंधेरों से मुक्ति दिलाने के लिए वैकल्पिक सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित तो किया गया है लेकिन 3 वर्षों से सौर ऊर्जा सिस्टम खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने बैटरी एवं इनवर्टर मे आए खराबी के कारण ही सौर ऊर्जा बंद पड़ा हुआ है।

सौर ऊर्जा खंभे से वायर जमीन में गिरा पड़ा हुआ है बिना वायर के खंभा देखने में ऐसा लगता है जैसे वर्षो से सौर ऊर्जा विभाग के मैदानी अमले के कर्मचारी गांव में गया ही नहीं होगा।

सौर ऊर्जा बंद होने के कारण ग्रामीणों के रहन-सहन आवाजाही के अलावा बच्चों के पढ़ाई वर्षो से बाधित हो रही है , लालटेन युग में जीने को मजबूर ग्रामीणों ने कई बार मैदानी अमले के कर्मचारियों को सौर ऊर्जा में आई खराबी को सुधारने के लिए कहा गया था उसके बावजूद भी मरम्मत के दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना लगता है ग्रामीणों को आदिम युग में जीने को मजबूर करना होगा।

डोंगरी पारा के ग्राम प्रमुख शंकरलाल नेताम पटेल, बुधराम मरकाम,जगदेव मरकाम,फगवा राम मरकाम, गणेश राम मरकाम, दसनाथ मरकाम, बंशी लाल मरकाम, विष्णु लाल मरकाम, शंतनु राम मरकाम, गोकुल राम नेताम ने जिला के कलेक्टर और सौर ऊर्जा विभाग के जिलाधिकारी से गांव में 3 वर्षो से बंद पड़े सौर ऊर्जा लाइट को चालू करवाने के लिए मांग किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *