भिलाई ब्यूरो (तापस सान्याल ) | पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस के केंद्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि जात पात, आपसी प्रतिस्पर्धा, किसी को नीचा दिखाना, यह सब भावनाओं वह एक दूसरे को छोटा करना यह सब बातें भूल के हम सबको एक होकर कांग्रेस के लिए कार्य करना है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता ना रहा आने वाला डेढ़ 2 साल में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है कांग्रेस के चुटकुला नेता से लेकर सभी अभिमान में चूर है आम कार्यकर्ता को कुछ समझ ही नहीं रहे, जिसका नतीजा आज पांच राज्यों में करारी हार देखना पड़ा। प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को इस ओर ध्यान देना पड़ेगा। एक बहुत बड़ा नमूना पार्षद चुनाव में भी देखने को मिला हालांकि कांग्रेस के पक्ष में रहा नगर निगम का चुनाव छत्तीसगढ़ में मगर यहां ऐसी स्थिति रही तो परिणाम कुछ भी हो सकता है। आज कांग्रेस को एकजुट होकर एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी साथ लेकर चलने का समय है तभी तो कांग्रेस का साथ बचेगा अन्यथा पांच राज्यों का परिणाम देख ले सिर्फ नेता हो या कार्यकर्ता कांग्रेस के नेता अपने ही कार्यकर्ता को दबाने में पीछे नहीं हट रहे जिसका परिणाम सामने है |